अटल पेंशन योजना (एपीवाई) के तहत डेथ क्लेम प्रोसेसिंग की तारीख बढ़ गई है. पेंशन फंड नियामक पीएफआरडीए ने स्कीम के तहत डेथ क्लेम की प्रोसेसिंग की तारीख 30 अक्टूबर, 2020 तक कर दी है. इस बारे में 11 अगस्त को पीएफआरडीए ने सर्कुलर जारी किया है.पीएफआरडीए ने बताया कि कोविड-19 की महामारी के चलते अटल पेंशन योजना के तहत डेथ क्लेम की प्रोसेसिंग में आ रही अड़चनों को देखते हुए यह फैसला लिया गया है. यह दूसरा मौका है, जब इस डेडलाइन को बढ़ाया गया है. इससे पहले आखिरी तारीख 31 जुलाई रखी गई थी. क्लेम से जुड़े सभी दस्तावेजों को अंतिम तारीख तक सेंट्रल रिकॉर्ड कीपिंग एजेंसी (सीआए) में जमा करने की जरूरत होती है.