- हिंदी समाचार
- टेक ऑटो
- आगामी स्मार्टफ़ोन मार्च में; Redmi Note 10 सीरीज से लेकर Ausu ROG फोन 5, मार्च में लॉन्च होने वाले ये 5 स्मार्टफोन
विज्ञापन से परेशान है? बिना विज्ञापन खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
नई दिल्ली6 मिनट पहले
- कॉपी लिस्ट
बाजार में पहले से ढेरों स्मार्टफोन ऑप्शन उपलब्ध हैं। अगर आप इस महीने अपना फोन अपग्रेड करना का प्लान कर रहे हैं तो शाओमी, ओप्पो से लेकर आसुस तक कई निर्माता अपने नए फोन इस महीने लॉन्च करने के लिए तैयार है। हमने मार्च में लॉन्च होने वाले कुछ दमदार स्मार्टफोन्स की लिस्ट तैयार की है …
1. शाओमी रेडमी नोट 10 सीरीज
लॉन्च डेट- 4 मार्च

कंपनी पहले ही इस बात की पुष्टि कर चुकी है कि वह 4 मार्च को अपनी नई रेडमी नोट 10 सीरीज भारतीय ग्राहकों के लिए लॉन्च करने वाली है। इस सीरीज के तहत रेडमी नोट 10 और 10 प्रो स्मार्टफोन लॉन्च किए जा सकते हैं। अपकमिंग रेडमी नोट 10 सीरीज में 108 मेगापिक्सल का मेन कैमरा मिलेगा। वर्तमान में यह स्पष्ट नहीं है कि रेडमी नोट 10 सीरीज के सभी स्मार्टफोन्स में 108 मेगापिक्सल कैमरा होगा या फिर प्रो वैरिएंट में ही 108 मेगापिक्सल कैमरा दिया जाएगा। इसके अलावा फोन में 60 हर्ट्ज फुल एचडी + डिस्प्ले मिलेगा जो एमलेड पैनल के साथ होगा। फोन की कीमत 15-20 हजार रुपए के बीच हो सकती है।
2. रियलमी 8 सीरीज़
लॉन्च डेट- मार्च (तारीख की पुष्टि नहीं)

शाओमी अगर 108 मेगापिक्सल का फोन निकाल रहा है तो रियलमी कैसे पीछे रह सकता है। Realmi भी मार्च में Realmi 8 सीरीज स्मार्टफोन लॉन्च करने जा रहा है। सीरीज में रियलमी 8 और रियलमी 8 प्रो लॉन्च हो सकते हैं। फोन में मीडियाटेक डायमेंसिटी 720 चिपसेट दिया जाएगा जो 5 जी कनेक्टिविटी के साथ होगा। इसमें 8 जीबी रैम और 128 जीबी का स्टोरेज दिया जाएगा। फोन की कीमत 20,000 रुपए हो सकती है।
3. ओप्पो एफ 19 सीरीज
लॉन्च डेट- मार्च के पहले सप्ताह में

ओप्पो भी इस महीने अपनी F19 सीरीज लॉन्च कर सकता है। सीरीज में दो स्मार्टफोन F19 प्रो और प्रो प्लस 5G शामिल हैं। फोन के विशेष फीचर्स में 10X जूम के साथ फास्ट चार्जिंग टेक्नोलॉजीज दी जाएगी। इसकी कीमत 30,000 रुपए के आसपास हो सकती है।
4. मोटो जी 10 और जी 30
लॉन्च डेट- मार्च के पहले सप्ताह में

फोन वैश्विक बाजार में पहले ही लॉन्च हो चुके हैं अब यह भारतीय बाजार में डेब्यू करेंगे। दोनों ही फोन में 6.5 इंच का चैम्बर प्लस डिस्प्ले और 5000 एमएएच की बैटरी मिलेगी। मोटो जी 30 में 64 मेगापिक्सल का मेन कैमरा जबकि जी 10 में 48 मेगापिक्सल का मेन कैमरा मिलेगा। भारत में इन फोन की कीमत लगभग 15,000 रुपये तक हो सकती है।
5. आसुस आरओजी फोन 5
लॉन्च डेट- 10 मार्च

गेमिंग लवर्स के लिए आसुस रोग फोन 5 भी भारतीय बाजार में 10 मार्च को लॉन्च होगा। फोन में 6.78 इंच का एमोलेड डिस्प्ले दिया जाएगा जो 144Hz के रिफ्रेश रेट और 16 जीबी रैम के साथ होगा। डिवाइस में खुलड्रैगन 888 चिपसेट और 512 जीबी का स्टोरेज दिया जाएगा। फोन में 6000 एमएएच की बैटरी दी जाएगी। फोन में 64 मेगापिक्सल का मेन कैमरा होगा। फोन की कीमत 50,000 रुपए के आसपास हो सकती है।