उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जिले में एक हादसे में दो दोस्तों की मौके पर ही मौत हो गई। हादसा फूलपुर कोतवाली क्षेत्र के इटकोहिया गांव के पास हुआ। इस हादसे में कार के जवाब देने वाले उड़ गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया और सूचना परिजनों को दी। परिजनों के अनुरोध पर दोनों के शव पंचनामा के बाद परिजनों को सौंप दिया गया।