तो आइए जानते हैं कि एक लाख की लोन राशि व पांच साल की अवधि वाले पर्सनल लोन पर बैंक कितनी ब्याज दर की पेशकश कर रहे हैं. ये हैं बैंक की ब्याज दरें, ईएमआई और प्रोसेसिंग फी की डिटेल-
1. सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया (CBI) : ब्याज दर- 8.35 से लेकर 10.20% तक, EMI- 2,044-2,135 रु., प्रोसेसिंग फी- 500 रु + टैक्स
2. पंजाब नेशनल बैंक (PNB) : ब्याज दर- 8.45-14.00%, EMI- 2,049-2,327 रु., प्रोसेसिंग फी- लोन राशि पर 1%+ GST3. इंडियन बैंक (Indian Bank) : ब्याज दर- 9.05-12.65%, EMI- 2,078-2,309 रु., प्रोसेसिंग फी- As applicable.
4. यूनियन बैंक ऑफ इंडिया: ब्याज दर- 9.30-13.40%, EMI- 2,090-2,296 रु., प्रोसेसिंग फी- लोन राशि पर 0.5%+ GST
5. बैंक ऑफ महाराष्ट्र: ब्याज दर- 9.55-10.55%, EMI- 2,103-2,152 रु., प्रोसेसिंग फी- लोन राशि पर 1%+ GST
6. स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) : ब्याज दर- 9.60-13.85%, EMI- 2,105-2,319 रु., प्रोसेसिंग फी- लोन राशि पर 1.5%+ GST
7. बैंक ऑफ बड़ौदा (BOB) : ब्याज दर- 9.85-15.45%, EMI- 2,117-2,03 रु., प्रोसेसिंग फी- लोन राशि पर 2%
8. नैनिताल बैंक: ब्याज दर- 10.00-10.50%, EMI- 2,125-2,149 रु.,प्रोसेसिंग फी-
9.UCO Bank: ब्याज दर- 10.30-10.55%, EMI- 2,139-2,152 रु., प्रोसेसिंग फी- लोन राशि पर 1%+ GST
10. इंडियन ओवरसीज बैंक: ब्याज दर- 10.30-12.05%, EMI- 2,139-2,152 रु., प्रोसेसिंग फी- लोन राशि पर 0.40-0.70%
11. बैंक ऑफ इंडिया (BOI): ब्याज दर- 10.35-12.35%, EMI- 2,142-2,242 रु., प्रोसेसिंग फी- लोन राशि पर 2%+ GST
12. फेडरल बैंक: ब्याज दर- 10.49-17.99%, EMI- 2,149-2,539 रु., प्रोसेसिंग फी- लोन राशि पर 3%+ GST
13. ICICI बैंक: ब्याज दर- 10.50-19.00%, EMI- 2,149-2,594 रु., प्रोसेसिंग फी- लोन राशि पर 2.25%+ GST
14. HDFC बैंक: ब्याज दर- 10.50-21.00%, EMI- 2,149-2,594 रु., प्रोसेसिंग फी- लोन राशि पर 2.25%
15. कोटक महिन्द्रा बैंक: ब्याज दर- 10.75-24.00%, EMI- 2,162-2,877 रु., प्रोसेसिंग फी- लोन राशि पर 2%+ GST
ये भी पढ़ें- LPG Price Hike: आम आदमी को एक और बड़ा झटका, अब तक 200 रुपए महंगा हुआ LPG सिलेंडर, जानें लेटेस्ट प्राइस
पर्सनल लोन लेने से पहले रखें इन बातों का ध्यान-
>> सावधानी के साथ बैंक चुनें.
>> ब्याज दर की गणना करें.
>> जीरो फीसदी EMI स्कीम के झांसे में न आएं.
>> अन्य चार्ज को भी देख लें.
>> पर्सनल लोन की लागत चेक कर लें.
>> समय से पहले लोन को बंद करने के विकल्प को भी देखें.
>> कई बैंकों से न करें संपर्क.