विज्ञापन से परेशान है? बिना विज्ञापन खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
भोपाल21 मिनट पहले
- कॉपी लिस्ट
बोट क्लब पर बना सेल्फी पॉइंट
शहरवासियों के लिए न्यू ईयर ईव व नए साल का आगाज करने के लिए मध्य प्रदेश राज्य पर्यटन विकास निगम द्वारा बोट क्लब पर आकर्षक विद्युत सज्जाकार की गई। यहां 20 से अधिक पेड़ों पर आकर्षक रंग-बिरंगी लाइटिंग की गई। इसके साथ ही इस बोट क्लब स्ट्रीट पर चार सेल्फी बो बनाए। जहां लोगों ने सेल्फी ली। जो कि मध्य प्रदेश पर्यटन के नेचर, हैरिटेज, पिलग्रिम्स व वाइल्डलाइफ टूरिज्म की थीम पर प्रोफाइल लाइक टूरिज्म की थीम पर आधारित थी। पर्यटन निगम के प्रबन्ध संचालक एस विश्वनाथन ने बताया कि बोट क्लब के प्रवेश द्वार पर एक बड़ी स्क्रीन भी लगाई गई। जिस पर मध्यप्रदेश पर्यटन के टीवी विज्ञापन को प्रदर्शित किया गया। इसके साथ ही बोट क्लब पर क्लासिकल म्यूजिक भी बैक ग्राउंड में सुनाई दे रहा था। रात्रि 12 बजे स्क्रीन पर ही डिजिटल फायर वर्क्स भी किया जाएगा। विश्वनाथन ने बताया कि बोट क्लब स्ट्रीट पर यह DEC रविवार 3 जनवरी तक रहेगा।