बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी ने गणतंत्र दिवस के मौके पर अपने फैंस को बधाई दी थी, लेकिन इस दौरान वह एक ऐसी गलती कर बैठीं जिसके बाद वह ट्रोल्स के निशाने पर आ गई। दरअसल, एक्ट्रेस ने फैंस को गणतंत्र दिवस की जीत देने की जगह धुंध से मुक्ति दिवस की जीत दे दी। जिसके बाद यूजर्स उन्हें उनकी गलती बताने लगे। इसके बाद शिल्पा शेट्टी ने अपना ट्वीट कैनट कर नया ट्वीट किया।
कंगना रनौत ने किसान आंदोलन में किसानों और पुलिस के बीच हुई हिंसात्मक झड़प पर नाराजगी जाहिर करने के लिए एक बार फिर सोशल मीडिया का सहारा लिया है।
दंगों और रक्त स्नान से बीमार और थके हुए लगभग हर महीने, दिल्ली, बैंगलोर और अब फिर से दिल्ली # दिल्ली_पुलिस_लठ_बजाओ #लाल किला pic.twitter.com/pWhXtOrqkx
– कंगना रनौत (@KanganaTeam) 26 जनवरी, 2021
और लोड करें
मुंबई: बॉलीवुड की ‘पंगा क्वीन’ कंगना रनौत (कंगना रनौत) ने दिल्ली में किसानों की ट्रेक्टर रैली के दौरान किसानों और पुलिस के बीच हुए संघर्ष पर नाराजगी जाहिर की है। कंगना पहले भी किसान आंदोलन (किसान ट्रैक्टर रैली) का विरोध कर चुकी हैं और यह विरोध उन्हें काफी भारी पड़ा है। लेकिन, इन सबके बाद भी एक बार फिर कंगना रनौत ने किसान आंदोलन का विरोध किया है और उन सेलिब्रिटीज पर भी निशाना साधा है, जो किसान आंदोलन का समर्थन कर रहे थे। जिसमें दिलजीत दोसांझ (दिलजीत दोसांझ) और प्रियंका चोपड़ा (प्रियंका चोपड़ा) जैसे सत्तारस का नाम शामिल है।