दुनिया की सबसे बड़ी कंपनी एप्पल के सीईसी टिम कुक की दौलत में जोरदार इजाफा हुआ है. महज पल भर में उनकी दौलत $5.7 करोड़ (करीब 405 करोड़ रुपये) बढ़ गई. दरअसल उन्होंने कंपनी के कुछ शेयर बेच कर यह दौलत कमाई है. कुक की अगुवाई में एप्पल का मार्केटकैप पहली दफा $1 ट्रिलियन के पार पहुंच था. इस एवज में उन्हें कंपनी ने अपने कुछ शेयर दिए थे. आपको बता दें कि टिम कुक अपनी टीनऐज में पेपर बेचकर घर का खर्च चलाते थे. उन्होंने अपने होम स्टेट अलाबामा के पब्लिकेशन द प्रेस रजिस्टर के पेपर बेचे. इसके अलावा, उन्होंने अपनी मां के साथ फॉर्मेसी में काम किया, लेकिन उनकी चाहत ऊपर उठने और बड़ा बनने की थी. अपनी इसी सोच के साथ उन्होंने मेहनत की और आज वो दुनिया की सबसे बड़ी कंपनी एप्पल के सीईओ हैं. आइए जानें उनके बारे में…