3. रेस गुरुराम (रेस गुर्रम)
तेलुगू फिल्म ‘रेस गुरुराम’ (रेस गुर्रम) में श्रुति हासन ने एक अमीर लड़की का दमदार रोल प्ले किया था। इसमें उनका प्रदर्शन भी दमदार था। सुरेन्दर रेड्डी (सुरेंदर रेड्डी) के निर्देशन में बनी इस फिल्म में अल्लू अर्जुन (अल्लू अर्जुन) ने 680 का रोल प्लेया था। 2014 में रिलीज हुई इस फिल्म ने पांच फिल्मफेयर अवॉर्ड अपने नाम किए थे। इस फिल्म में बॉट एक्टर, बस्ट एक्ट्रेस और बस्ट ब्लिंक सिंगर का अवॉर्ड अपने नाम किया था। इस फिल्म ने हमें बूचडे बूचडे (बूचाडे बूचाडे), सिनेमा चूपिस्ता मावा (सिनेमा चोपिस्टा मावा) और डाउन डाउन (डाउन डाउन) जैसे सुपरहिट गाने दिए हैं। (फोटो साभार- इंस्टाग्राम @shrutzhaasan)