बन गई करोड़ों की कंपनी: फुटवियर कंपनी खादिम इंडिया लिमिटेड अपने सब-ब्रांड्स को प्रीमियम ब्रांड बनाने की दिशा में काम कर रही है. इसके पीछे कंपनी का मकसद अपने पैरेंट ब्रांड के रेवेन्यू, ग्रोथ और मार्जिन को बढ़ाना है. ब्रिटिश वॉकर्स, लेजार्ड, क्लियो, शैरॉन और सॉफ्टटच समेत खादिम के नौ सब-ब्रांड्स हैं. (photo source-Khadim India offical website)