विज्ञापन से परेशान है? बिना विज्ञापन खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
सवाई माधोपुर30 मिनट पहले
- कॉपी लिस्ट
- विश्व शांति यज्ञ में दी आहुतियां, शांतिनाथ महाविधान प्रभाग पूजन कार्यक्रम का समापन
सकल दिगंबर जैन समाज के तत्वावधान में 15 दिसंबर से शुरू हुई श्रद्धा-भक्ति भाव से परिपूर्ण 16 दिव्य शांतिनाथ महाशक्ति मंडल पूजन कार्यक्रम की पूर्णता के क्रम में नगर के जिनालियों में विश्व शांति यज्ञ के कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत मांगलिक क्रियाओं के साथ जिनेंद्र भक्तों द्वारा उत्साह पूर्वक जिनेंद्र देव के किए गए अभिषेक, शांतिधारा व पूजन के साथ हुई। समाज के प्रवक्ता प्रवीण जैन ने बताया कि इन्द्र-इन्द्र प्राणियों ने धर्ममयी वातावरण में देव-शास्त्र-गुरु सहित विशेष रूप से भगवान शांतिनाथ की अष्टद्रव्यों से भक्ति पूर्वक पूजन की गई।शहर स्थित आदिनाथ दिगम्बर जैन सांवलियन मंदिर में पंडित उमेश जैन शास्त्री के निर्देशन एवं निर्देशन अहिंसा सर्किल आलनपुर स्थित दिगंबर जैन अतिशय क्षेत्र चमत्कारजी में पंडितित जैन शास्त्री के निर्देशन एवं दिनेश गंगवाल के संयोजन में शांतिनाथ विधान मंडल पूजन की पूर्णता पर अग्निकुमार देवों के प्रतीकात्मक इंद्रों ने इंद्रा प्राणियों के साथ विभिन्न मंत्रोच्चारों के बीच आहुतियां देकर विश्व शांति की मंगल कामना की। कामना की इसके उपरांत मांगलिक मंत्रों के साथ सम्यकदर्शन, सम्यकज्ञान और सम्यकचरित्र का जाप कर जिनेन्द्र देव के जयकारे लगाते हुए और भजन गाते हुए धर्म प्रभावना पूर्वक जिनालियों की परिक्रमाईई। वहीं चमत्कारजी मंदिर में सँघ विराजित आर्यिका विज्ञानमति माताजी की आज्ञा से आर्यिका आदित्यमती माताजी ने धर्म चर्चा के दौरान कहा कि दैनिक जीवन में अहिंसामयी धर्म का पालन करने पर ही व्यक्ति लौकिक और परमार्थिक सुख प्राप्त कर सकता है। असीनाथ विधान मंडल पूजन का आयोजन आजसाल दिगंबर जैन समाज द्वारा चमत्कारजी प्रबंधन समिति के संयोजन में नववर्ष को जिनेंद्र आराधना पूर्वक मनाया जाएगा। प्रवक्ता प्रवीण जैन ने बताया कि इस अवसर पर 1 जनवरी 2021 को अहिंसा सर्किल आलनपुर स्थित दिगंबर जैन अतिशय क्षेत्र चमत्कारजी में आचार्य कल्प विवेक सागरजी की शिष्या आर्यिका विज्ञान माताजी ससंघ के सपन्यास में दोपहर 1:30 बजे आदिनाथ विधान मंडल पूजन सहित विभिन्न धार्मिक कार्यक्रम धर्म प्रभावना पूर्वक आयोजित किए जाएंगे।