न्यूज डेस्क, अमर उजाला, प्रतापगढ़ द्वारा प्रकाशित: विनोद सिंह
अपडेटेड थू, 04 मार्च 2021 01:28 AM IST
अपडेटेड थू, 04 मार्च 2021 01:28 AM IST
पंचायत चुनाव की अनंतिम आरक्षण सूची मंगलवार को दिनभर माथापच्ची करने के बाद देर रात जिलाधिकारी की मुहर लगने के बाद जारी कर दी गई। आरक्षण सूची को ब्लाकों में चस्पा करने के लिए भेज दिया गया है। आरक्षण सूची देखने के लिए ब्लाकों में आपकी पहलहमी बनी रही।