भारतीय स्टेट बैंक
भारतीय स्टेट बैंक अब एयरक्राफ्ट लीज़िंग बिज़नेस में उतरने की तैयारी कर रही है. बैंक ऑफ चाइना भी इस क्षेत्र में कारोबार करता है. रेगुलेटरी मंजूरी मिलने के बाद ही एसबीआई इस बिज़नेस को शुरू कर सकेगा.
सरकार ने बजट 2021-22 में एयरक्राफ्ट लीज़िंग कंपनियों के लिए इनसेंटिव्स का ऐलान किया है ताकि वे ‘गुजरात इंटरनेशनल फाइनेंस टेक-सिटी’ (GIFT City) में अपनी ऑफिसेज खोल सकें. यह अहमदाबाद के नज़दीक एक इंटरनेशनल फाइनेंशियल सर्विसेज सेंटर है. फिलहाल, एसबीआई इस बिज़नेस के ज्वॉइंट वेंचर के लिए एक विदेशी पार्टनर की तलाश में है. इस मामले की जानकारी रखने वालों के हवाले से यह जानकारी दी गई है.
बैंक ऑफ चाइन की राह परदरअसल, एसबीआई के पास एयरक्राफ्ट लीज़िंग बिज़नेस का न तो अनुभव है और न ही विशेषज्ञता हासिल है. देश के इस सबसे बड़े बैंक द्वारा इस बिज़नेस के विकल्प पर विचार करने से पहले बैंक ऑफ चाइना (Bank of China) ऐसा बिज़नेस करता है. बैंक ऑफ चाइना ने चीनी सरकार के उस प्लान के तहत यह बिज़नेस शुरू किया था, जिसमें चीन को एयरक्राफ्ट लीज़िंग हब बनाने का ज़िक्र किया गया है.
यह भी पढ़ें: Facebook का यूजर्स के लिए खास तोहफा! लॉन्च किया नया ऐप, रैपर्स को वीडियो बनाने में करेगा मदद
भारत में तीसरी सबसे बड़ी एयरक्राफ्ट लीज़िंग कंपनी है बैंक ऑफ चाइना
वर्तमान में बैंक ऑफ चाइन दुनिया की सबसे बड़ी एयरक्राफ्ट लीज़िंग कंपनी बनकर उभरी है. भारत में भी इस क्षेत्र की यह तीसरी सबसे बड़ी कंपनी है. यहां इस कंपनी ने कई एयरलाइंस को 25 एयरक्राफ्ट लीज़ पर दे रखा है.