ख़बर सुनना
तंदवारी। इलाहाबाद बैंक का नाम बदलने के बाद से खाताधारकों की समस्याएं कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। ग्राम पंचायतों के भुगतान न होने से विकास कार्य प्रभावित हो रहे हैं। मजदूर परेशान हैं।
फरवरी महीने में तीन दिन तक शाखाओं के बंद रहने के बाद भी सिस्टम पूरी तरह से अपडेट नहीं हो पाए हैं। ऐसे में भुगतान की दिक्कतें आ रही हैं। जिन उपभोक्ताओं के पास चेक नहीं हैं, वह पैसे नहीं निकाल पाए। ग्राहक सेवा केंद्रों में 10 हजार से अधिक की निकासी नहीं हो रही है। पहले 50 हजार रुपये तक निकासी होती थी। रिटायर्ड शिक्षक शिवपरसन ने विड्राल से पैसे न निकलने पर रोष जताई। जय देवी ने बताया कि दो घंटे तक लाइन में लगे रहने के बाद भी पैसे नहीं निकले। कर्मचारी सर्वर की गड़बड़ी बता रहा है। उधर, भारतीय बैंक प्रबंधक सौरभ चौहान का कहना है कि बैंक के मर्ज होने से यह समस्या आ रही है। कंप्यूटर अपने आप भारतीय बैंक का आईएफएससी कोड ले रहा है। दो-चार दिन में समस्या समाप्त हो जाएगी। (वार्ता)
—————
हाईवोल्टेज से फुंके उपकरण
अतर्रा। फायर प्रवा में सोमवार की रात हाई वोल्टेज से घरों के कीमती इलेक्ट्रानिक उपकरण फुंक गए। ग्रामीणों ने बताया कि सूचना के बाद भी बिजली दुरुस्त नहीं की गई। ग्रामीणों ने लाइनमैन की लापरवाही की शिकायत उप खंड अधिकारी से की और लाइन दुरुस्त किए जाने की मांग की है। (वार्ता)
तंदवारी। इलाहाबाद बैंक का नाम बदलने के बाद से खाताधारकों की समस्याएं कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। ग्राम पंचायतों के भुगतान न होने से विकास कार्य प्रभावित हो रहे हैं। मजदूर परेशान हैं।
फरवरी महीने में तीन दिन तक शाखाओं के बंद रहने के बाद भी सिस्टम पूरी तरह से अपडेट नहीं हो पाए हैं। ऐसे में भुगतान की दिक्कतें आ रही हैं। जिन उपभोक्ताओं के पास चेक नहीं हैं, वह पैसे नहीं निकाल पाए। ग्राहक सेवा केंद्रों में 10 हजार से अधिक की निकासी नहीं हो रही है। पहले 50 हजार रुपये तक निकासी होती थी। रिटायर्ड शिक्षक शिवपरसन ने विड्राल से पैसे न निकलने पर रोष जताई। जय देवी ने बताया कि दो घंटे तक लाइन में लगे रहने के बाद भी पैसे नहीं निकले। कर्मचारी सर्वर की गड़बड़ी बता रहा है। उधर, भारतीय बैंक प्रबंधक सौरभ चौहान का कहना है कि बैंक के मर्ज होने से यह समस्या आ रही है। कंप्यूटर अपने आप भारतीय बैंक का आईएफएससी कोड ले रहा है। दो-चार दिन में समस्या समाप्त हो जाएगी। (वार्ता)
—————
हाईवोल्टेज से फुंके उपकरण
अतर्रा। फायर प्रवा में सोमवार की रात हाई वोल्टेज से घरों के कीमती इलेक्ट्रानिक उपकरण फुंक गए। ग्रामीणों ने बताया कि सूचना के बाद भी बिजली दुरुस्त नहीं की गई। ग्रामीणों ने लाइनमैन की लापरवाही की शिकायत उप खंड अधिकारी से की और लाइन दुरुस्त किए जाने की मांग की है। (वार्ता)