Google, भारत हेवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड और स्टेट बैंक ऑफ इंडिया को भारत में काम करने के लिए टॉप थ्री बेस्ट प्लेसेज में रखा गया है.
गूगल इस साल अपने क्लाउड कारोबार को दोगुना करने का प्लान कर रहा है, जिस के चलते वह दोगुने लोगों को नौकरी देगा.
38% बढ़ेेेेगा क्लाउड कम्प्यूटिंग बिजनेस
एक टेक्नोलॉजी कंपनी के मुताबिक, भारत में पब्लिक क्लाउड सर्विस मार्किट 2017 में 38% बढ़ने का अनुमान है.
गूगल क्लाउड हेड मोहित पांडे ने बताया कि बिज़नेस को बढ़ाने के प्लान के साथ-साथ इस साल हम अपनी टीम को दोगुना कर रहे हैं और आगे भी अपनी टीम बढ़ाते रहेंगे.गूगल ने इन्फ्रास्ट्रक्चर विस्तार के तहत पिछले तीन सालों में अपने क्लाउड प्लेटफॉर्म पर 30 अरब डॉलर का निवेश किया है, और वह अपना पहला क्लाउड रीजन इंडिया में खोलेगी. अभी Google के पास दुनिया भर में 10 ऑफिस हैं और सात भारत में खुलने वाले हैं.
गूगल की प्रतिस्पर्धी कंपनियां -अमेजन, माइक्रोसॉफ्ट और आईबीएम के पास पहले से ही पब्लिक क्लाउड सेंटर्स हैं.
पांडे ने बताया कि भारत हमारे लिए एक बड़ा बाजार और रणनीतिक बाजार है. हम भारत में बहुत निवेश कर रहे हैं, हम क्लाउड रीजन खोल रहे हैं. हम सेल्स, मार्केटिंग, कस्टमर इंजीनियरिंग टीम और प्रोफेशनल सर्विसेज में निवेश कर रहे हैं.
गूगल क्लाउड की सर्विस जी-सूट का यूज कर कंपनियां अपने वर्कप्लेस की प्रोडक्टिविटी बड़ा सकती हैं, लोकेशन बेस्ड कंपनियां गूगल मैप का बहुत अच्छे से यूज कर पाएंगी.