सांकेतिक तस्वीर
आयुष्मान मित्रों के लिए जिनका चयन होगा उनको हर महीने 15 हजार रुपए का वेतन दिया जाएगा. वहीं जो प्रोफेशनल्स होंगे उन्हें 50 हजार से 90 हजार रुपए तक की सैलरी दी जाएगी.
- News18Hindi
- Last Updated:
September 25, 2018, 4:00 PM IST
ये भी पढ़ें- रेलवे में नौकरी पाने का एक और मौका, 15 अक्टूबर से पहले करें आवेदन
योग्यता-
आयुष्मान मित्र बनने के लिए आवेदक को किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से पोस्ट ग्रेजुएट होना जरूरी है. इसके अलावा ऐसे युवाओं को प्राथमिकता दी जाएगी जिनका रिसर्च में अनुभव हो और उसके पेपर पब्लिश हो चुका हो. उम्मीदवारों के पास हेल्थ सेक्टर का भी अनुभव होना चाहिए. बीटेक पास युवा भी इसके लिए आवेदन कर सकते हैं.ये भी पढ़ें- केजरीवाल सरकार को सर्वे कराने के लिए चाहिए 7000 लोग, 45000 रुपए मिलेगा वेतन
आयु सीमा-
आयुष्मान मित्र की पोस्ट के लिए 32 साल से कम उम्र के लोग आवेदन कर सकते हैं.
सैलरी-
आयुष्मान मित्रों के लिए जिनका चयन होगा उनको हर महीने 15 हजार रुपए का वेतन दिया जाएगा. वहीं जो प्रोफेशनल्स होंगे उन्हें 50 हजार से 90 हजार रुपए तक की सैलरी दी जाएगी.
ये भी पढ़ें- जल्द होगी 1 लाख ‘आयुष्मान मित्रों’ की भर्ती, 15 अगस्त को पीएम मोदी कर सकते हैं ऐलान!
करना होगा ये काम-
‘आयुष्मान मित्र’ हर समय रोगियों की सहायता के लिए उपलब्ध रहेंगे. उनका काम लाभार्थियों और अस्पताल के बीच समन्वय स्थापित करने का होगा. इसके साथ ही आयुष्मान मित्र डेस्क संचालित करने और योजना में पंजीकृत करने के साथ ही पात्रता की पुष्टि के लिए दस्तावेजों की जांच भी करेंगे.
ऐसे करें अप्लाई-
– सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट abnhpm.gov.in पर जाएं.
– आयुष्मान भर्ती 2018 के लिंक पर क्लिक करें.
– दिए गए दिशानिर्देशों को पढ़कर एप्लीकेशन फॉर्म भरकर आवेदन प्रक्रिया पूरी करें.
सभी राज्यों की बोर्ड परीक्षाओं/ प्रतियोगी परीक्षाओं, उनकी तैयारी और जॉब्स/करियर से जुड़े Job Alert, हर खबर के लिए
फॉलो करें- https://hindi.news18.com/news/career/