सेक्टोरियल इंडेक्स में रही खरीदारी
सेक्टोरियल इंडेक्स की बात करें तो आज बीएसई सेंसेक्स में बिकवाली रही है. इसके अलावा कैपिटल गुड्स, कंज्यूमर ड्यूरेबल, एफएमसीजी, हेल्थकेयर, आईटी, मेटल, टेक और ऑयल एंड गैस सेक्टर्स में अच्छी खरीदारी रही है.
यह भी पढ़ें: पर्याप्त स्टॉक के बावजूद भी लक्ष्य से कम ही रहेगा चीनी निर्यात, कीमतें बढ़ने के भी आसारस्मॉलकैप-मिडकैप इंडेक्स
BSE Smallcap, Midcap और CNX Midcap इंडेक्स में भी बढ़त रही. स्मॉलकैप इंडेक्स 279.05 अंकों की बढ़त के साथ 21085.29 के लेवल पर बंद हुआ. मिडकैप इंडेक्स 298.62 अंकों की बढ़त के साथ 20883.90 के लेवल पर बंद हुआ. वहीं, CNX Midcap इंडेक्स 401.80 अंकों की बढ़त के साथ 24488.50 के लेवल पर क्लोज हुआ.
गिरावट वाले 3 शेयर्स
BSE के 30 इंडेक्स में से आज 27 शेयर्स हरे निशान में बंद हुए. वहीं, 3 शेयर्स में बिकवाली रही है. Bajaj Auto के शेयर्स 1.3 फीसदी की गिरावट के साथ बंद हुए. इसके अलावा maruti और m&m में भी गिरावट रही.
तेजी के साथ बंद हुए 27 शेयर्स
तेजी वाले शेयर्स की बात करें तो आज बजाज फिनसर्व 5.18 फीसदी की बढ़त के साथ टॉप गेनर्स की लिस्ट में रहा है. वहीं, रिलायंस, बजाज फाइनेंस, ICICI Bank, HDFC, Axis Bank, Infosys, Kotak Bank, SBI, IndusInd Bank, Dr Reddy, TCS, Sun Pharma, HDFC Bank, HCL Tech, Power Grid, Bharti Airtel, TechM, Nestle Ind, LT, HUL, Asian Paints, ONGC, Titan, ITC और NTPC के शेयर्स में अच्छी बढ़त रही.