मिलेगा इतना ज्यादा ब्याज
आईसीआईसीआई बैंक गोल्डन ईयर्स एफडी (ICICI Bank Golden Years FD) स्कीम 20 मई से 30 सितंबर तक उपबल्ध है. इस स्कीम में समान अवधि और समान निवेश पर आम नागरिकों के मुकाबले 80 बेसिस प्वाइंट्स यानी 0.80 फीसदी ज्यादा ब्याज मिलेगा. साथ ही, बैंक द्वारा पेश की गई पिछली स्कीम के मुकाबले 30 बेसिस प्वाइंट ज्यादा ब्याज ऑफर किया गया है.
रेजिडेंट्स सीनियर सिटीजन्स बैंक के लाभ के इस नई स्कीम फायदा उठा सकते हैं. वे नई एफडी स्कीम के साथ पुरानी एफडी स्कीम को रिन्युअल कर सकते हैं.
इस मौके पर ICICI बैंक के हेड (लायबिलिटीज ग्रुप) प्रणव मिश्रा ने कहा, हम आईसीआईसीआई बैंक में हमेशा हमारे वरिष्ठ नागरिकों के साथ संबंधों को महत्व देते हैं. हम जानते हैं कि बड़ी संख्या में वरिष्ठ नागरिकों का आय का स्रोत एफडी की ब्याज दरें है. इसको ध्यान में रखते हुए हम घटती ब्याज दरों के बीच उनको नई स्कीम के तहत ज्यादा ब्याज ऑफर कर रहे हैं. हमें विश्वास है कि इस स्कीम से उनको लॉन्ग टर्म पेंशन के लिए बड़ा फंड बनाने में मदद मिलेगी.
स्कीम की खास बातें-
>> ब्याज दरें- नई एफडी स्कीम में वरिष्ठ नागरिकों को 5 साल एक दिन से 10 साल तक के निवेश पर ज्यादा ब्याज मिलेगा. 2 करोड़ रुपए से कम एक एफडी अकाउंट पर यह लागू होगा.
>> पीरियड- यह स्कीम 20 मई से 30 सितंबर तक के लिए उपलब्ध है. यानी इसमें 30 सितंबर तक निवेश किया जा सकता है.
>> नई और पुरानी FD के लिए- यह स्कीम नई FD के साथ पुरानी एफडी पर भी लागू होगी.
>> एफडी पर लोन- ग्राहक अपने एफडी के विरुद्ध लोन ले सकते हैं. लोन एफडी के 90 फीसदी मूलधन और एक्यूर्ड ब्याज पर मिलेगा.
>> एफडी के विरुद्ध क्रेडिट कार्ड- ग्राहक नई एफडी के विरुद्ध बैंक से क्रेडिट कार्ड के लिए आवेदन कर सकते हैं.
ऑनलाइन FD करने की सुविधा
ग्राहक बैंक की इंटरनेट और मोबाइल बैंकिंग प्लेटफॉर्म्स का इस्तेमाल कर FD खुलवा सकते हैं. इसके अलावा, वो आईसीआईसीआई बैंक की नजदीकी शाखा में विजिट कर सकते हैं.