हम में से ज़्यादातर लोग यानि नए लड़के इस बात को ले कर संशय में रहते हैं कि कोर्ट केस का असर सरकारी नौकरी पर होगा या नहीं तो आज का यह लेख खास ऐसे ही लोगो के लिए है तो आखिरी तक पूरा लेख पढ़े ताकि आपके तमाम सवालों के जवाब मिल जाएँ। इस लेख में आप जानेंगे कि कोर्ट केस का नौकरी पर क्या असर होता है ?
क्या होता है जब किसी व्यक्ति पर धारा 107 ,116 और 151 लगाई जाती है.
देखिये दोस्तों जब भी किसी की किसी से लड़ाई होती है तो भी और रंजिशन अगर कोई आपके खिलाफ कोई मामला की शिकायत करता है तो पुलिस को अगर यह लगता है कि मामला संगीन नहीं है तो पुलिस एक इस्तेख़ासा सिटी मेजिस्ट्रेट को भेज देती है फिर सिटी मेजिस्ट्रेट के ऑफिस से उस व्यक्ति को एक नोटिस जारी की जाती है और वो होती है धारा 107 , 116 , की नोटिस। उस नोटिस के प्राप्त होने के बाद आपको एक वकील करना है और वकील के माध्यम से सिटी मेजिस्ट्रेट के सामने आपको अपनी सफाई देनी होती है उसके बाद आपको 6 महीने के लिए बाउंड कर दिया जाता है और इसी प्रकार यदि किसी व्यक्ति के लिए पुलिस को लगता है कि वह व्यक्ति कोई क्राइम यानि अपराध कर सकता है यानि शांति भंग कर सकता है तो पुलिस ऐसे व्यक्ति को हिरासत में ले लेती है और धारा 151 के तहत चालान करके 24 घंटे के अंदर ही उस व्यक्ति को सिटी मजिस्ट्रेट के सामने प्रस्तुत किया जाता है और वकील के माध्यम से व्यक्ति की जमानत हो जाती है और उसको ६ महीनो के लिए बाउंड कर दिया जाता है कि वह अगले 6 महीने तक कोई अपराध नहीं करेगा तो या तो जाँच होगी या तो अपने आप ही अगले 6 महीने के बाद केस डिस्पोस हो जाता है.
क्या पड़ेगा नौकरी पर असर ?
देखिये दोस्तों, उपरोक्त मामले कोई अपराध की श्रेणी में नहीं आते हैं बल्कि किसी अपराध होने से रोकने के लिए ये चालान किये जाते हैं इसलिए आप को ये चाहिए कि आप उस बात को भूल जाएँ और जब बात नौकरी की है तो ऐसे मामले क्युकी अपराध रोकने के लिए होते हैं तो जब आप मुजरिम रहे ही नहीं तो नौकरी इस दिक्कत क्यों आएगी। इसलिए आप खुद भी भूल जाएँ और नौकरी के फॉर्म में आपको इस मामले का ज़िक्र करने की कोई ज़रुरत नहीं है और आप खुद भी ऐसे मामलों को भूल जाइये क्युकी यह सब अपराध रोधक मामले हैं।
आपको क्या करना है इससे बचने के लिए :-
यदि आपके ऊपर उपरोक्त में से कोई भी धारा लगी है या और भी कोई धारा लगी है और आपके मामले में आपके पक्ष में फैसला हो गया मतलब आपको न्यायलय ने दोषमुक्त यानि बरी कर दिया है तो आप कोर्ट से अपने मामले से सम्बंधित कोर्ट का आदेश की सर्टिफाइड कॉपी निकलवायें और वो आदेश की एक कॉपी सम्बंधित थाने में जा कर जमा करवा दे और वहां के रिकॉर्ड को क्लियर करवा लें तो भविष्य में यदि नौकरी के लिए कोई आख्या या सूचना मांगी जाती है तो आपका रिकॉर्ड क्लियर होने की वजह से आपकी नौकरी में कोई बाधा नहीं आएगी और आप अपने करियर में आगे बढ़ते जाएंगे
नोट :- उम्मीद करता हूँ की आपको लेख पसंद आया होगा और अगर लेख पसंद आया है तो ज़्यादा से ज़्यादा शेयर करें और हमको फॉलो भी करते रहे ताकि इसी तरह के ज्ञान वर्धक पोस्ट आपको पढ़ने को मिलती रहें। इस लेख में दी गयी जानकारी सिर्फ आपके ज्ञान के लिए है लेहाज़ा कुछ भी करने से पहले किसी अच्छे वकील से भी राय ले सकते हैं।