भारतीय बाजार के लिहाज से कंपनी के लिए Q4 2020 बेहद शानदार रहा है.
प्रीमियम स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Apple Inc. अब भारत में अपने रिटेल स्टोर्स भी खोलने जा रही है. अभी तक यह कंपनी थर्ड पार्टी के जरिए ही अपने प्रोडक्ट्स की बिक्री करती रही है. कंपनी ने पहले ही भारत में अपना ऑनलाइन स्टोर खोल दिया है.
- News18Hindi
- Last Updated:
January 28, 2021, 4:20 PM IST
बुधवार को एप्पल के नतीजे जारी करने के बाद कंपनी के सीईओ टिम कुक (Tim Cook) ने कहा, ‘हम वहां भविष्य में रिटेल स्टोर्स भी खोलने जा रहे हैं. यह हमारी तरफ से एक और बड़ी पहल होगी. यहां हम अपने चैनल को और विकसित करेंगे.’
एप्पल के लिए आसान नहीं रहा है भारतीय बाजार
पिछले एक दशक में यह प्रीमियम स्मार्टफोन निर्माता कंपनी भारत में अपने हैंडसेट्स बेचने के लिए दूसरों पर निर्भर रही है. एप्पल को भारत में अपना यूजर बेस बनाने में भी समय संघर्ष करना पड़ा है. यहां सैमसंग, शाओमी, ओप्पो और विवो जैसे किफायती स्मार्टफोन्स ही सबसे ज्यादा खरीदे जाते हैं.यह भी पढ़ें: एप्पल, अमेजन, अलीबाबा और पेप्सी जैसे ब्रान्ड्स को पीछे छोड़ रिलायंस जियो बना दुनिया का पांचवां सबसे मजबूत ब्रान्ड
भारत में बेहतर रहा पिछली तिमाही में एप्पल का कारोबार
हालांकि, भारतीय बाजार के लिहाज से कंपनी के लिए Q4 2020 बेहद शानदार रहा है. एप्पल ने भारत में 15 लाख यूनिट्स की बिक्री की है जोकि साल-दर-साल आधार पर 100 फीसदी बढ़ा है. काउंटरप्वाइंट मार्केट मॉनिटर सर्विस के रिसर्च से इस बारे में जानकारी मिली है.
कुक ने बुधवार को कहा, ‘हम इस एरिया में कई काम कर रहे हैं. हमनें वहां ऑनलाइन स्टोर खोला है. ऑनलाइन स्टोर्स के पिछली तिमाही ही पहली पूरी तिमाही रही है. हमें इस दौरान जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला है. इसका प्रभाव हमारे नतीजों पर भी देखने को मिल रहा है.’
यह भी पढ़ें: Budget 2021: बुलेट ट्रेन नेटवर्क का होगा विस्तार, बजट में रेलवे को मिल सकता है अब तक का सर्वाधिक आवंटन
भारतीय स्मार्टफोन मार्केट में एप्पल की विशेष नज़र
पिछले तिमाही में एप्पल के नतीजों पर नज़र डालें तो पिछले साल की तुलना में यह दोगुना हुआ है. इसके पहले भी एप्पल ने कुछ बाजारों पर खासा ध्यान देना शुरू कर दिया है. भारत भी उन्हीं में से एक है. भारत में कंपनी का मार्केट शेयर भले ही कम हो, लेकिन इस दौरान बिजनेस करीब दोगुना हुआ है. यही कारण है कि एप्पल अब भारत को विशेष ध्यान देने की तैयारी में है. बता दें कि स्मार्टफोन कंपनियों के लिए भारत दुनिया के सबसे बड़े बाजारों में से एक है.